Saturday, 15 January 2022

छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहे जाने वाला राजिम वाकई में देखने लायक है

मेरे ख्याल में छत्तीसगढ़ अपने देश के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। ये मैंने अपनी बस्तर की यात्रा के दौरान जाना। पहाड़, जंगल, नदी और झरने सब कुछ तो है यहाँ। ये दुर्भाग्य है कि कम लोग ही छत्तीसगढ़ जाने का मन बनाते हैं। मैंने बस्तर को तो कुछ कुछ देखा था लेकिन छत्तीसगढ़ के बाकी संभाग मेरे लिए अनदेखे थे। मैं जाने के बारे में सोचता था लेकिन जा नहीं पाया। इस बार मेरी किस्मत अच्छी थी मेरे खास रिश्तेदार भिलाई पहुँच गए। मैंने भी जल्द प्लान बनाया और भिलाई पहुँच गया।

कुछ दिन दुर्ग भिलाई को देखने की कोशिश की। दुर्ग भिलाई आपस में ऐसे जुड़े हैं जैसे दिल्ली और नोएडा। मेरे दिमाग में कुछ जगहें थीं जिनको एक्सप्लोर करना था। नये साल के 1 दिन पहले मैंने राजिम जाने के बारे में सोचा। अगले दिन सुबह उठा, तैयार हुआ। जहाँ ठहरा था उनकी स्कूटी भी मुझे मिल गई। मैं राजिम की रोड ट्रिप के लिए निकल पड़ा।

मेरे लिए मुश्किल ये था कि मुझे राजिम जाने का रास्ता पता नहीं था। स्थानीय लोगों से बात करने पर रास्ता पता चल गया। थोड़ी ही आगे चला तो देखा कि एक कार और ट्रक की आपस में टक्कर हुई थी। मुझे ये दुर्घटना अपने लिए चेतावनी जैसी लगी। कुछ दूर आगे चला तो एक व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी। मैंने भी कंपनी के लिए बैठा लिया।

अकेले क्यों?

भिलाई में सड़क दुर्घटना।

उन्होंने ही बताया कि जिस रास्ते से मैं जा रहा हूं उस रास्ते का हालत अच्छी नहीं है। उस व्यक्ति ने मुझे हाईवे से जाने को कहा। मैं भी हाईवे से ही जाने के पक्ष में था। बात करने पर पता चला कि वो रायपुर की एक कंपनी में काम करते हैं और उनका परिवार दुर्ग में रहता है। वो छुट्टियों में घर आते रहते हैं। मैंने उनको बताया कि घूमने जा रहा हूं तो उनका सवाल था अकेले? पहली बार ये सवाल मुझसे नहीं पूछा जा रहा था। मेरे समाज में ये धारणा है कि घूमना समय की बर्बादी है और अगर घूमना ही तो है कुछ लोगों के साथ जाओ। अकेले घूमने में क्या मजा आएगा?

मैंने उनको बड़े आराम से कहा कि मुझे अकेले घूमना ज्यादा पसंद है। उन्होंने बताया कि घूमना उन्हें भी पसंद है लेकिन परिवार की जिम्मेदारी की वजह से घूमना नहीं हो पाता है। रास्ते में खारून नदी मिली। मेरे साथ बैठे भाई ने बताया कि खारून नदी महानदी की सहायक नदी है। उन्होंने ही बताया कि राजिम में महानदी है। अब तक हम पचपैड़ी नाका पहुँच चुके थे। उनको यहीं पर उतरना था। उनको यहाँ छोड़कर आगे बढ़ गया।

अभनपुर 


मुझे अब इतना पता था कि पहले अभनपुर आएगा, उसके बाद राजिम। अब मैं अकेला अभनपुर के रास्ते पर बढ़ता जा रहा था। रास्ते में लोगों से पूछता भी जा रहा था। ये हाईवे काफी चल रहा था। गाड़ियों की आवाजाही बहुत ज्यादा थी। रास्ते में एक दुकान पर रूका। मैंने यहाँ बड़ा-चटनी खाया और फिर आगे बढ़ गया। कुछ देर बाद अभनपुर पहुँच गया।

अभनपुर से आगे निकला तो देखा एक जगह से चंपारण जाने का रास्ता है। मुझे चंपारण भी जाना था लेकिन मुझे नहीं पता था कि चंपारण राजिम के पास में ही है। मैंने मन ही मन में समय गणित लगाया और चंपारण जाने का मन बना लिया। कुछ देर बाद मैं राजिम पहुँच गया। राजिम की सबसे फेमस जगह है, राजीव लोचन मंदिर। राजीव लोचन मंदिर के लिए आगे बढ़ा तो रास्ते में पुल मिला। ये पुल महानदी पर बना हुआ था।

राजिम के मंदिर

इस पुल पर कुछ देर ठहरने के बाद हम अपनी मंजिल की ओर बढ़ गये। आगे मंदिर मिला और हमने अपनी गाड़ी पार्किंग में लगा दी। जैसे ही गेट के अंदर घुसे तो राजिम मंदिर समूह के बारे में एक बोर्ड लगा था। जिस पर इस जगह की पूरी जानकारी दी गई थी। इस मंदिर के भीतर दो अभिलेख हैं। पहले अभिलेख में विष्णु के मंदिर के बारे में जानकारी है। दूसरा अभिलेख राजिम के रामलोचन मंदिर के निर्माण के बारे में है। 

राजीव लोचन मंदिर।

राजिम छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित है और राजधानी रायपुर से 50 किमी. की दूरी पर है। राजिम तीन नदियों महानदी, पैरी और सौंदुर के संगम पर बसा हुआ है। त्रिवेणी संगम होने की वजह से राजिम को छत्तीसगढ़ का प्रयाग भी कहा जाता है। यहाँ पर हर साल माघ पूर्णिमा को कुंभ मेला लगता है जो शिवरात्रि तक चलता है। बोर्ड को पढ़कर आगे बढ़ा तो पहली नजर में खूब सारे मंदिर दिखे जो बाहर से सफेद दिखाई दे रहे थे। इन मंदिरों को देखकर खजुराहों के मंदिर जेहन में आ गए। कुछ कुछ मंदिर वैसे ही बने हुए थे। मंदिरों की दीवारों पर नक्काशी कमाल की थी। खंभों पर भी किसी दूसरी भाषा में उकेरा हुआ था। 

इस जगह का सबसे लोकप्रिय मंदिर है, राजीव लोचन। इस मंदिर में काफी भीड़ थी। सातवीं शताब्दी में बना ये मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। मंदिर के गर्भ गृह में विष्णु भगवान की काले पत्थर की मूर्ति स्थापित है। पूरे मंदिर में बारीक नक्काशी देखने को मिली। बाहर से मंदिर सफेद मारबल का बना हुआ है। इस मंदिर में भगवान विष्णु के अलावा कई देवी-देवताओं की मूर्ति हैं। मंदिर की परिक्रमा करके मैं बाहर निकल आया।

रामचन्द्र मंदिर


राजीव लोचन मंदिर के बाद रामचन्द्र मंदिर को देखने निकल पड़ा। राजिम मंदिर समूह में राजीव लोचन मंदिर के ठीक सामने रामचन्द्र मंदिर हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 400 साल पहले गोविंद लाल ने करवाया था। गोविंद लाल को रायपुर का बैंकर कहा जाता है। मंदिर के खंभों और दीवारों पर सुंदर और बेहद शानदार नक्काशी देखने को मिलती है। इस मंदिर में कई प्राचीन मूर्तियां भी स्थापित हैं।

इसी मंदिर समूह में कुछ हरियाली वाली जगह भी थी। जहाँ कुछ लोग खाना खा रहे थे। इस मंदिर को देखने के बाद नदी की ओर बढ़ा तो दो मंदिर और दिखाई दे। एक मंदिर का नाम तो बढ़ा दिलचस्प था, मामा भांजा मंदिर। इस मंदिर के बारे में यहाँ कुछ नहीं लिखा हुआ था। दीवार पर लिखा था, कुलेश्वर नाथ के मामा के मंदिर। राजीव लोचन के बाद राजिम का दूसरा सबसे फेमस मंदिर है कुलेश्वर मंदिर। 

कुलेश्वर मंदिर

कुलेश्वर नाथ मंदिर।

कुलेश्वर मंदिर नदी के उस पार था। मंदिर दूर से दिखाई दे रहा था। नदी में ज्यादा पानी नहीं था इसलिए लोग पैदल नदी पार करके मंदिर जा रहे थे। मैं भी पैदल ही जाने का सोच रहा था लेकिन गाड़ी के लिए फिर से यहीं आना पड़ता। मैं वाया रोड कुलेश्वर मंदिर की ओर निकल गया। गाड़ी से कुलेश्वर मंदिर पहुँचने के लिए लंबा रास्ता लेना पड़ा। इस मंदिर में काफी भीड़ थी। दूर से मंदिर अच्छा लग रहा था। मंदिर पेड़ के नीचे एक बड़े चबूतरे पर बना हुआ था।

मंदिर में कुलेश्वर नाथ के अलावा कई देवी देवताओं की मूर्ति थी। इस मंदिर में एक शिलालेख भी है जो 8वीं और 9वीं शताब्दी का है। बड़े से चबूतरे पर पेड़ के नीचे स्थित ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर के गर्भ में भगवान शिव की शिवलिंग है। कहा जाता है कि वनवास के दौरान राम, लक्ष्मण और सीता यहाँ पर आए थे। उन्होंने ही इस मंदिर की स्थापना की थी। इस मंदिर में भगवान गणेश, विष्णु, गंगा और यमुना जी की मूर्ति भी हैं। इस प्राचीन मंदिर को देखने के बाद मुझे चंपारण निकलना था। मुझे उस समय पता नहीं था कि राजिम से ही चंपारण का रास्ता है और मैं अभनपुर के लिए निकल पड़ा।  छत्तीसगढ़ का सफर अभी पूरा नहीं हुआ था। अभी तक शानदार मंदिर और खूबसूरत ऐतहासिक जगहों से मुलाकात करनी थी।

आगे की यात्रा के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


Monday, 6 December 2021

बुंदेलखंड के अनछुए अम्मरगढ़, समथर और लोहागढ़ किले की बेहतरीन रोड ट्रिप

मुझे हमेशा से इस बात का मलाल रहा है कि मैं जगह-जगह पर घूमने जाता हूँ लेकिन अब तक अपने बुंदेलखंड को सही से नहीं देख पाया हूं। बुंदेलखंड को घूमने के नाम पर अब तक मैं ओरछा, खजुराहो और गढ़कुण्डार ही गया हूं। इन सबके अलावा बुंदेलखंड में ऐसे अनगिनत किले हैं जिनके बारे में कम लोगों को ही पता है। खुशकिस्मती से मुझे इनमें से कुछ के बारे में पता है। अपने मलाल को दूर करने के लिए बुंदेलखंड के कुछ किलों को देखने के लिए निकल पड़ा।

रोड ट्रिप

रोड ट्रिप मुझे हमेशा से पसंद आती है। ये आपको आजादी देने का काम करती है। मैंने इस रोड ट्रिप में अपने भाई को भी शामिल कर लिया। हमारी यात्रा झांसी की एक छोटी सी जगह गरौठा से शुरु हुई। हमने सबसे पहले अम्मरगढ़ किले को देखने के बारे में सोचा है। मुझे इसके बारे में सिर्फ इतना पता था कि ये मोंठ के आसपास है। हम गाँव के रास्ते से होते हुए बढ़ते जा रहे थे। दोनों तरफ खेत थे जिनमें थोड़ी-थोड़ी हरियाली आई थी।

जहाँ हमें आगे का रास्ता समझ नहीं आता था स्थानीय लोगों से पूछ लेते। यहाँ के लोग ही मेरे लिए गूगल मैप थे। कुछ देर बाद हम एक तिगैला पर पहुँचे। यहाँ पर एक समोसे का ठेला लगा हुआ। मुझे अपनी खजुराहो की यात्रा याद आ गई, जब मैंने पांडव फॉल जाते हुए ऐसी ही किसी दुकान पर समोसा खाया था। यहाँ के समोसे में नमक थोड़ा ज्यादा लग रहा था।

नदी

हम फिर से अपने रास्ते पर चल रहे थे। कुछ देर बाद हम खिरका घाट पर पहुँचे। घाट के नीचे कई जगह नदी का पानी रुका हुआ था लेकिन कुछ जगहों पर तेज धार पर चल रही थी। सुबह-सुबह नदी की कलकल करती आवाज को सुनकर अच्छा लग रहा था, एक मधुर ध्वनि की तरह। कुछ देर नदी किनारे पत्थरों पर बैठने के बाद हम आगे बढ़ गए।

कुछ समय बाद हम मोंठ में खड़े थे लेकिन हमें किले के बारे में पता नहीं था। लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि मोंठ से 10 किमी. की दूरी पर अम्मरगढ़ गाँव में ही किला है। कुछ देर हम हाईवे पर बढ़े जा रहे थे। हाईवे से ही किला दिखाई दे रहा था। जब हम उस गाँव में पहुँचे तो पता चला कि इसे अमरा गाँव के नाम से जाना जाता है।

अम्मरगढ़ किला

गाँव के बीच में ही एक मंदिर के बगल से हमने रास्ता ले लिया। इस रास्ते पर चलकर लग रहा था कि हम किसी जंगल में जा रहे हैं। कुछ देर बाद किला एक बड़ा सा गेट दिखाई दिया। जंगलों के बीच से होकर हम किले के दरवाजे पर पहुँचे। बाहर से देखने पर लग रहा था कि किला काफी बड़ा है। ये किला पहाड़ी के पत्थरों पर बनाया गया था।

अमरगढ़ किला लगभग 250 साल पुराना है। इस किले को राजा अमर मल ने बनवाया था और उन्हीं के नाम पर इस किले का नाम रखा गया था। किले के बाहर इस किले का कोई बोर्ड या उसकी जानकारी नहीं मिली। एक छोटे से गेट से हम अंदर घुसे और सीढियों से आगे बढ़ने लगे। किले के अंदर पहुँचे तो चारों तरफ घास ही घास दिखाई दे रही थी।

जंगल है या किला

किले में ही धूप सेंक रहे बाबाजी ने बुलाया और अम्मर गुरू मंदिर के दर्शन कराए। उन्होंने बताया कि ये मंदिर आल्हा और ऊदल के गुरु का है। मंदिर को देखने के बाद आगे बढ़े तो किले में ही एक जगह पर बाबा जी का चूल्हा बना हुआ था। आगे बढ़े तो बड़ी-बड़ी घास के बीच से चलना पड़ा। उसके बाद किले की इमारत आई।

किला कहीं से जर्जर या खंडहर नहीं हुआ था लेकिन रखरखाव बिल्कुल भी नहीं था। यहाँ आकर मुझे काफी बुरा लग रहा था कि इतना अच्छा किला जंगल में बदलता जा रहा है। यहाँ तक कि किले की छत पर भी घास ही घास थी। किले के सबसे नीचे वाले तल में कूड़े का ढेर पड़ा हुआ था। सबसे ऊपरी तल की दीवारों पर लोगों ने अपनी और अपने प्यार की निशानी दी हुई थी। तीन मंजिल के इस किले की हालत वाकई खराब थी।  

फिर से सफर

इस किले के बाद हमारा अगला लक्ष्य मोंठ का किला और समथर किले को देखना था। कुछ देर बाद हम मोंठ कस्बे में घूम रहे थे। कुछ देर बाद हम एक चौराहे पर रुके और मिठाई बाले से मोंठ किले के बारे में पूछा तो पता चला कि किला पीछे छूट गया है। यहाँ से आगे समथर का रास्ता जाता है।

उस मिठाई वाले ने जवाब देने के बाद कहा कि आप ऋषभ देव है न। मैंने कहा हाँ, तुम नवोदय से हो क्या?  पता चला कि जब मैं नवोदय में 12 में था वो कक्षा 8 में था। इस मुलाकात के बाद हमने सोचा कि पहले समथर किला चलते हैं लौटते हुए इस किले को देखा जाएगा। मोंठ को छोड़कर हम समथर की ओर चल पड़े। मोंठ से समथर 15 किमी. है लेकिन रास्ता इतना खराब था कि गाड़ी तेज चला ही नहीं पा रहा था। कुछ मिनटों का रास्ता हमने घंटे भर में पूरा किया।

समथर किला

समथर भी एक छोटा सा कस्बा है। लोगों से पूछते हुए हम समथर किले के पास जा रहे थे। जब हम बाजार में थे तो दूर से ही किला दिखाई दे रहा था। समथर पहले बुंदेलखंड की एक छोटी-सी रियासत हुआ करती थी। दतिया के महाराजा के शासनकाल में समथर में गुर्जर राज्य की स्थापना हुई। समथर की किलेदारी मर्दन सिंह को सौंपी गई। बाद में समथर एक अलग रियासत बन गई।

इस किले के कुछ हिस्से में राजा और उनका परिवार रहा करता है। हम किले के अंदर गए तो देखा कि जहाँ राजा का परिवार रहता है वहाँ तो सब कुछ बेहतरीन है। किले के पीछे तरफ भी बहुत सारी इमारतें बनी हुई हैं लेकिन वहाँ आपको गंदगी और जंगल मिलेगा। इस किले के अंदर एक स्कूल भी चलता है।

किले में जहाँ राजघराना रहता है वहाँ जाने की मनाही है और जहाँ घूमा जा सकता है वहाँ सब कुछ जर्जर हो चुका है। अमरगढ़ किले की तरह यहाँ भी किले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। जब हम मोंठ मे थे तो एक बोर्ड पर लोहागढ़ किले का नाम पढ़ा। समथर के बाद हमने उसी किले को देखने का मन बनाया।

एक और किला


समथर छोड़कर हम हाईवे पर दौड़े जा रहे थे। मुझे लगा कि इस रास्ते से हम कुछ मिनटों में ही अपनी मंजिल पर पहुँच जाएंगे लेकिन ये मेरी गलतफहमी थी। हमारी स्पीड फिर से धीमी हो गई थी क्योंकि टूटे-फूटे रास्ते से होकर हम गुजर रहे थे। हमें ये भी नहीं पता था कि लोहागढ़ किला कितना दूर है। रास्ते में लोगों से पूछते हुए चले जा रहे थे। कुछ देर बाद दूर से एक पहाड़ी पर बेहद पुरानी छोटी सी इमारत दिखाई दी थी।

लोहागढ़ का किला लोहागढ़ गाँव में स्थित है। कुछ देर बाद हम गाँव से होते हुए किले तक पहुँच गए। ये किला एक कोठी की तरह लग रहा था जिसमे कुछ कमरे थे और एक छत थी। किले रुपी इस इमारत में एक पेड़ भी लगा हुआ था। कमरे में कुछ गड्ढे भी थे। हमने अंदाजा लगाया कि खजाना खोजने के लिए लोगों ने खुदाई की होगी।

लोहागढ़ की छत से पूरा गाँव और हरे-भरे खेत दिखाई दे रहे थे। किला बहुत छोटा था और जर्जर भी बहुत था। इंटरनेट पर जब लोहागढ़ किले के बारे में पता किया तो दूसरों राज्यों के लोहागढ़ किले के बारे में दिखाई दे रहा था लेकिन इस लोहागढ़ के बारे में कोई जानकारी थी। इस किले में हमें कोई दिखाई भी नहीं दिया, जिससे हम ये सब पूछ सकते।

इस किले को देखने के बाद हम वापस लौट चले। हमें मोंठ का किला देखना था लेकिन वक्त की कमी की वजह से हमने अगली बार के लिए टाल दिया। इस रोड ट्रिप में हमने बुंदेलखंड के तीन अनछुए किलों को देखा। किलों ही हालत देखकर निराशा जरुर हुई लेकिन इन किलों को देखा जाना चाहिए क्योंकि यही हमारी धरोहर हैं।

Sunday, 7 November 2021

जयपुर 2: दोस्तों के साथ कुछ नई तो कुछ देखी हुई जगहों को किया एक्सप्लोर

अगले दिन उठे तो पता चला कि जयपुर में इंटरनेट बंद हो गया है। हमारे होटल में वाई फाई तो हमें काम करने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली थी। अगले दिन सब लोगों ने घूमने से मना कर दिया। मैं और दया भाई बिना इंटरनेट के घूमने निकल पड़े। हमने गलता जी मंदिर जाने का प्लान बनाया। हमने लोकल बस ली और उसके बाद ई-रिक्शा। जिसने हमें उस जगह पहुँचा दिया, जहाँ से हमें गलता जी मंदिर के लिए चढ़ाई करनी थी।

हमें हरे-भरे जयपुर के नजारे देखते हुए चढ़ाई करने लगे। पहले चढ़ाई की और फिर बहुत नीचे उतर गये। नीचे जाकर पता चला कि इस रास्ते से गलता जी मंदिर बंद है। फिर क्या था? कुछ फोटों खींची और वापस चल पड़े। इस बार चढ़ने में थकान आ रही थी। कुछ जगह ठहरने के बाद हमने चढ़ाई कर ही ली। इस रास्ते में बंदर बहुत थे जो उछल-कूद काफी कर रहे थे। रास्ते में ही सूर्य मंदिर था। हमने सूर्य मंदिर से जयपुर शहर का शानदार नजारा देखा। इसके बाद हमने म्यूजियम जाने के बारे में सोचा।

अल्बर्ट हॉल म्यूजियम

कुछ देर बाद हम ई-रिक्शा से अल्बर्ट हॉल म्यूजियम पहुँच गये। टिकट लेकर हम लोग म्यूजियम के अंदर पहुँच गये। जयपुर में ये म्यूजियम एक अलग ही दुनिया है। इतना बड़ा म्यूजियम मैंने अब तक कहीं नहीं देखा है या फिर मैं उन जगहों पर गया नहीं हूं जहाँ इससे भी बड़ा म्यूजियम है। अंदर घुसते ही हमें आंगल मिला, जिसकी दीवारें संगमरमर की थीं। यहाँ पर कई हॉल थे जिसमें पूरी दुनिया का कुछ न कुछ सामान रखा हुआ था। जिसमें रोमन, चीन, अरबी आदि संग्रह रखा हुआ है। कई प्रकार की मूर्तियां, वाद्य यंत्र और भी बहुत कुछ रखा हुआ था।


कुछ आगे बढ़े तो हमें ममी दिखाई पड़ी। पहले ये ममी म्यूजियम के तलघर पर हुआ करती थी लेकिन हाल ही में आई बाढ़ की वजह से इसका स्थान बदल दिया गया है। मैंने खबरों में इस बारे में पढ़ा था। इसके बाद हम संग्रहालय के बाहर आ गये। हमने अब तक कुछ खाया नहीं था। हमने आसपास नजरें दौड़ाईं तो फूड कोर्ट दिखाई दिया। 10 रुपए का टिकट लेकर अंदर पहुँच गये। 

राजस्थानी थाली


यहाँ पर खूब सारी दुकानें लगी हुईं थीं। खाने वालों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। हमने पहले सारी दुकानों का मुआयना किया। इसके बाद राजस्थानी थाली खाने का मन बना लिया। हमने एक राजस्थानी थाली ली जिसमें दो सादा रोटी, 2 बेजड़ रोटी, बेसन गट्टा, कढ़ी पकौड़ा, टिपोरा और लहसुन चटनी थी। इस राजस्थानी थाली का स्वाद लेकर मजा ही आ गया। इसके बाद हम लोग अपने होटल पहुँचे और काम पर लग गये।

दिन 3

एक बार फिर से हम पांचों लोग एक साथ घूमने निकल पड़े। आज हमें आमेर किला देखना था। कुछ देर बाद हम आमेर वाली बस में बैठ गये। कुछ देर बाद हम आमेर वाले रास्ते पर थे। बीच में नाहरगढ़ वाले रास्ते में उतर गये। यहाँ टैक्सी वालों ने जब अपना रेट बहुत ज्यादा बताया तो हमने पहले आमेर को देखना ही सही समझा। टैक्सी से हम आमेर पहुँच गये।

हम आरामबाग होते हुए सीढ़ियां चढ़कर आमेर पहुँच गये। जिस दिन हम आमेर पहुँचे, उस दिन विश्व पर्यटन दिवस था। इस वजह से घूमने के लिए आज कोई टिकट नहीं था। कुछ देर बाद दीवान-ए-आम में थे। आमेर में भीड़ बहुत थी लेकिन सब अपने में मस्त थे। कुछ देर बाद हम दीवान-ए-खास में पहुँच गये। यहीं पर शीश महल भी है। यहाँ भी एक खूबसूरत बाग है।

इस जगह को देखते हुए हम मानसिंह महल की ओर बढ़ गये। कहा जाता है कि यहीं पर राजा का परिवार रहता था। इन कमरों की चित्रकारी देखकर आपका दिल खुश हो उठेगा। आमेर किले में सीसीडी भी है। हम लोग सीसीडी की छत पर पहुँच गए, जहाँ से जयगढ़ और खूबसूरत घाटी दिखाई दे रही थी। यहाँ कॉफी पीने के बाद हमने नाहरगढ़ जाने का मन बनाया। हममें से दो लोग वापस चले गये और हम तीनों टैक्सी से नाहरगढ़ के लिए निकल पड़े।

नाहरगढ़

आमेर से नाहरगढ़ का रास्ता बेहद खूबसूरत है। रास्ते में जयगढ़ किला भी पड़ता है लेकिन हमारे पास एक ही किले को देखने का वक्त था। कुछ देर हम एक व्यू प्वाइंट मिला, जहाँ से जल महल का खूबसूरत नजारा दिखाई पड़ा। यहाँ कुछ देर रूके और फिर आगे बढ़ गये। कुछ देर बाद नाहरगढ़ किले में थे। ताड़ी गेट से होते हुए हमने किले में प्रवेश किया। यहीं पर वैक्स म्यूजियम भी है। हम किला देखने आए थे सो हम आगे बढ़ गये।

कुछ देर बाद हम माधवेन्द्र महल में थे। इस बार महल में बहुत कुछ बदल गया था। पहले हर कमरे में कुछ न कुछ रखा हुआ था लेकिन इस बार कमरे खाली थे। इन सबको देखते हुए हम किले की छत पर पहुँच गये। यहाँ से जयपुर का सबसे खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। दूर-दूर तक सिर्फ शहर ही शहर दिखाई दिया। इसके बाद हम वापस लौट पड़े। जलमहल पर हमें टैक्सी वाले ने छोड़ा। जहाँ हमने कुछ देर जलमहल को देखा। जब हमें बस आती हुई दिखाई तो हम अपने होटल के लिए निकल पड़े। 

अगले दिन सुबह-सुबह हम जयपुर से निकल पड़े। इन तीन दिनों में जयपुर की कई सारी जगहों को देखा। जिनमें से कुछ पहले देखी हुईं थी लेकिल कुछ नई जगहों पर भी गया। इन नई जगहों ने मेरे इस सफर को और भी यादगार बना दिया। मैं अब जयपुर नहीं जाना चाहता लेकिन क्या पता फिर से किस्मत इसी शहर में ले आये।

यात्रा का पिछला भाग यहां पढ़ें।