राजिम वाकई में छत्तीसगढ़ की एक खूबसूरत जगह है। राजिम मुझे कुछ-कुछ खजुराहो की तरह लगा। वैसे ही प्राचीन मंदिर जिनको दूर से ही देखकर दिल खुश हो जाता। राजिम को देखने के बाद अब हमारा लक्ष्य था, चंपारण। कुछ देर बाद मैं अभनपुर की ओर जा रहा था। गाड़ी चलाते हुए मुझे लगा कि गाड़ी में कुछ गड़बड़ हो गई है लेकिन मैंने उसे अनदेखा किया। पेट्रोल पंप पर मैंने देखा कि पहिए में एक कील घुस गई थी। कील निकाली तो पहिए से हवा निकलने लगी। किस्मत से सामने ही गाड़ी रिपेयरिंग की दुकान थी। कुछ देर में गाड़ी और मैं दोनों चंपारण जाने के लिए तैयार थे।
अभनपुर पहुँचने के बाद मैं चंपारण की तरफ चल पड़ा। रास्ते में खेत, जंगल और नहर मिल रही थी। इस रास्ते पर भीड़ नहीं थी जो मेरे सफर को खूबसूरत बना रहा था। आगे बढ़ा तो एक चौराहा आया जहाँ मुझे एक ठेला दिखाई दिया। पहले मैंने वहाँ भेल का स्वाद लिया और फिर गुपचुप। इस जगह से चंपारण 15 किमी. दूर था। मैं फिर से चंपारण के रस्ते पर था। कुछ देर मैं गांवो वाले रास्ते पर था। कुछ देर बाद मैं चंपारण में था।
चंपारण चलें
मैंने सोचा था कि चंपारण में लोग कम और देखने को कम लोग होंगे लेकिन ऐसा नहीं था। यहाँ बड़ा सा मंदिर दिखाई दिया जिसको देखकर ही मन खराब हो गया। मंदिर बहुत खूबसूरत था मतलब महल जैसा। इस मंदिर को देखकर लग रहा था कि कुछ ज्यादा ही सजावट कर दी है। चंपारण महाप्रभु वल्लभाचार्य की जन्मस्थली के लिए जाना जाता है। महाप्रभु वल्लभाचार्य ने पूरे भारत की पैदल यात्रा की। वो जहाँ पर भी रुके, वहाँ पर बैठक बनाई गई। चंपारण में भी दो बैठकें हैं। चंपारण का महाप्रभुजी प्राकट्य बैठक जी मंदिर बेहद खूबसूरत है। इस मंदिर को देखकर लगेगा कि आप किसी महल में आ गये हों। मुझे प्राचीन मंदिर पसंद हैं जिनके बारे में जानकर अच्छा लगता है। मंदिर के पूरे परिसर को देखने के बाद मैं बाहर आ गया।
चंपारण आया था तो लग रहा था कि किसी ऐसी जगह पर जाना चाहिए जो मुझे अच्छी लगे। तभी मुझे एक बोर्ड दिखाई दिया। जिस पर डिपरेश्वर मंदिर की दूरी 5 किमी. दिखा रहा था। मैंने स्थानीय लोगों से वहाँ जाने का रास्ता बता दिया और मैं निकल पड़ा। मैं फिर से गांवों और खेतों को देखते हुए बढ़ रहा था। कुछ देर बाद मैं मंदिर के सामने था। चंपारण से 5 किमी. दूर सेमरा गांव में महानदी के किनारे हनुमान जी का मंदिर स्थित है। इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति है। इसके अलावा भगवान शिव की भी मूर्ति भी रखी हुई है। नदी किनारे बना ये मंदिर वाकई खूबसूरत है। आप घंटों नदी किनारे बैठक दूर तलक दिखनी वाली हरियाली, मछली पकड़ते मछुआरों और नदी मे नहाते हुए लोगों को निहार सकते हैं।
नदी किनारे
यहाँ से अब सीधा भिलाई के लिए निकलना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तभी वहाँ बैठे लोग आपस में बात कर रहे थे कि यहाँ से कुछ ही दूरी पर हनुमानजी की बहुत बड़ी मूर्ति है। मुझे इस जगह के बारे में पता नहीं था लेकिन अब पता चल गया था तो जाने का मन हो गया। मैं जल्दी से उठा और चल पड़ा। रास्ते में मिले एक बच्चे ने मंदिर जाने का रास्ता बताया। लगभग 5 किमी. बाद मैं उस जगह पर पहुँच गया।
वाकई महानदी के तट पर हनुमानजी की बहुत बड़ी मूर्ति थी। इस जगह को रामोदर वीर हनुमान जी टीला के नाम से जाना जाता है। 185 फुट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति महानदी के गाय घाट पर स्थित है। इस जगह पर सबसे खूबसूरत नजारा है नदी का। नदी के बीच से महासमुंद के लिए एक छोटा सा पुल भी बना है। इस खूबसूरत नजारे को देखने के बाद मैं फिर से चल पड़ा अपने सफर के लिए। अभी छत्तीसगढ़ की और जगहों को इस भागदौड़ भरी जिंदगी में देखना था।
राजिम की यात्रा के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।